थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) थान्द्ला के निकट काकनवानी थाना क्षेत्र के झापादरा गांव के डामोर फलिया में बीती रात उसकी दुकान के बाहर हत्या कर दी गयी प्राप्त जानकारी अनुसार दलजी डामोर ( 55 ) अपनी खाट पर सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार और पत्थर से उनकी हत्या कर दी .. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बना रही है .. एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी ओर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।