झाबुआ – गर्मी का सीजन आते ही पानी की आवश्यकता अत्यधिक होती है । चूंकि वर्तमान में जलप्रदाय का कार्य नपा द्वारा संचालित किया जा रहा है लेकिन नपा द्वारा जलकर तो समय पर लिया जा रहा है लेकिन जलप्रदाय और वितरण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जलप्रदाय के दौरान नलों में प्रेशर नहीं होने से रामकृष्ण नगर के रहवासी भी परेशान हो रहे हैं । लेकिन ठेकेदार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है
जानकारी अनुसार वर्तमान में शहर में जलप्रदाय नपा के माध्यम से ठेकेदार द्वारा कार्य निष्पादित किया जा रहा है गर्मी के प्रारंभ होते दैनिक जीवन में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है । वही नपा द्वारा एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है । शहर के रामकृष्ण नगर के रहवासीयो का कहना है कि नपा जलकर के लिए दल बनाकर घरों पर वसूली के लिए भेजे जाते हैं लेकिन गर्मी के दिनों में अभी पानी की जरूरत होने पर, नपा द्वारा जलप्रदाय को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है विशेष रूप से जलप्रदाय के दौरान नलों में प्रेशर नहीं होने से रामकृष्ण नगर के रहवासी परेशान हो रहे हैं चूंकि नलों में प्रेशर नहीं होने से घरों में जरूरत अनुसार पानी नलों में नहीं आता है जिससे इस गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है । वार्डवासियों का कहना है पूर्व में जलप्रदाय के दौरान नल में प्रेशर को लेकर कोई समस्या नहीं थी लेकिन करीब दो से अधिक माह से इस समस्या से परेशान है । वही जानकारी अनुसार पंप पर कोई मोटर खराब होने से, दोनों मोटर से पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा है जिससे नलों में प्रेशर नहीं मिल पा रहा है । वही एक मोटर के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा है जिससे प्रेशर प्रभावित हो रहा है । सूत्रों का यह कहना है कि मोटर तो पंप पर रखी हुई है लेकिन स्टार्टर नहीं होने से , उस मोटर का उपयोग नहीं हो पा रहा है कहीं न कहीं ठेकेदार की लापरवाही के कारण जलप्रदाय के दौरान नलों में प्रेशर नहीं मिल पा रहा है । नपा पार्षद के वार्ड में या कहें अध्यक्ष के वार्ड में रहवासी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं तो चिंतन का विषय है । क्या नपा प्रशासन या वार्ड पार्षद इस समस्या को लेकर कोई हल निकालेगा या फिर वार्ड की जनता परेशान होती रहेगी….?