झाबुआ

अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फिर रचा इतिहास  

Published

on

  थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)   थान्दला की अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के परिणाम में जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। प्रगति आन्नद जैन ने कॉमर्स संकाय में 95.2% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि परिधी संजय शर्मा ने विज्ञान संकाय में 94.4% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एर्ष्वय नितेश सोलंकी ने विज्ञान संकाय में 91.6% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।   स्कूल के अन्य छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिनमें दिविशा मनीष चोपड़ा, शानू सिंह, जय बिसवास, सूर्याश प्रमोद नायर और भार्गवी पंचाल शामिल हैं। स्कूल का परिणाम 100% रहा और 8 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

स्कूल के प्रबंधक प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर और समस्त स्टॉफ ने छात्रों को बधाई दी। अणु पब्लिक स्कूल थान्दला में बेहतर शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के लिए जाना जाता है। स्कूल के छात्रों ने नेशनल और स्टेट प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने का अवसर प्राप्त किया है।

Trending