झाबुआ

विशेष राजस्व समाधान शिविर में प्राप्त कुल 291 आवेदनों में से 234 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया

Published

on



*

        झाबुआ, 09 मई 2025। राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 09 मई 2025 को 10 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।
        उक्त शिविर द्वारा सभी 10 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन कराया जाकर कुल 31 फौती नामान्तरण के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण की गई। जिले में कुल 291 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 234 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

Trending