झाबुआ

विश्व रेडक्रास सप्ताह अंतर्गत 09 मई 2025 को मानवता के पक्ष में थीम पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Published

on



*
  झाबुआ, 09 मई 2025। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार एवं कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में 08 मई 2025 को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर (“On the Side of Humanity” मानवता के पक्ष में) थीम पर साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत 09 मई 2025 को मदर टैरेसा आश्रम झाबुआ में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
         उक्त शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों जैसे- नैत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक/कान/गला विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, के द्वारा स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई। उक्त शिविर में 50 से अधिक मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 30 मरीजों का हाईपरटेंशन की जांच भी की गई। साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण की गई।

Trending