झाबुआ

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सामूहिक श्रमदान किया

Published

on



*
         झाबुआ, 09 मई 2025। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार म.प्र जन अभियान परिषद विकासखंड मेघनगर द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत तलावली बड़ा तालाब में सामूहिक श्रमदान किया गया। सामूहिक श्रमदान के माध्यम से तालाब का गहरीकरण करते हुए मिट्टी निकाली गई तथा किसानों ने अपने खेत में तालाब की मिट्टी डलवाई।
        अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के द्वारा जल संरक्षण के समस्त बिंदुओं को बेहतर तरीके से समझाया गया। गतिविधि के अंत में जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री प्रेम सिंह चौहान ने जल संरक्षण का महत्व बताया तथा आने वाले समय में एक बड़ा सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम  संपन्न करने की गतिविधि तैयार की गई जिसमें सभी ग्राम वासियों को घर-घर जाकर सामूहिक श्रमदान के लिए आमंत्रण देना एवं तालाब की मिट्टी का खेतों में कैसे सही उपयोग किया जा सके इसके ऊपर कार्य योजना तैयार की गयी। ब्लॉक समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद डॉ रीना मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
         इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रीतिका पाटीदार, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री प्रेमसिंह चौहान, जनपद सीईओ श्री अंतर सिंह डावर, तहसीलदार मेघनगर श्री वरुण उपाध्याय ने श्रमदान किया। सेक्टर प्रभारी श्री भीमसिंह पाल, परामर्शदाता श्री नवेश बारिया, जीआरएस श्री अमर सिंह, प्रस्फुटन समिति सदस्य एमएसडब्ल्यू, बीएस डब्ल्यू छात्र, मेंटर्स सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Trending