*झाबुआ* झाबुआ जिले के एक मात्र पश्चिम मुखी श्री योगेश्वर धाम स्थित श्री योगेश्वर महादेव मंदिर की पंचम वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण एवं महाआरती सानंद सम्पन्न उक्त जानकारी देते हुए योगेश्वर धाम स्थित श्री योगेश्वर महादेव मंदिर संस्थापक योगेन्द्र नाहर, वाल्मीकि तिवारी, श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वैशाख सुदी,१३ (तेरस) दिनांक 10/05/2025, शनिवार को प्रात : से भुतभावन भगवान श्री योगेश्वर महादेव का अभिषेक पुजन सम्पन्न कर दोपहर,12:39,के विजय मुहुर्त में मंदिर संस्थापक योगेन्द्र सोहनलाल नाहर परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई इस अवसर पर मंत्रोच्चार पंडित श्री वाल्मीकि तिवारी द्वारा किए गए इतनी भीषण गर्मी में में श्री योगेश्वर महादेव के भक्त ध्वजारोहण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे इस दौरान मुख्य रूप से देवेन्द्र नाहर, श्याम सुंदर गुप्ता, चंद्रशेखर शर्मा, विशाल जोशी, आदी की सेवा सराहनीय रही