* पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा यातायात नियम पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 13 मई 2025 को यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिलीप मौर्य व उनकी टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने, हेलमेट पहनकर वाहन न चलाने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही लोगो को तत्काल हेलमेट खरीदकर पहनने हेतु कहा गया। साथ ही झाबुआ पुलिस द्वारा आमजन को लगातार समझाइश दी जा रही है कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है, सिर में लगी चोट अत्यंत घातक होती है, जो वाहन दुर्घटना में मृत्यु का प्रमुख कारण है इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करे व सुरक्षित घर पहुंचे।