*कलेक्टर द्वारा एक आवेदक को 20 हजार, एक आवेदिका को 15 हजार एवं पाँच आवेदक को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई*
झाबुआ, 13 मई 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक श्री अखलेश बिलवाल निवासी खेड़ी तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदिका संगीता पलासिया निवासी रल्यानल (मोहनकोट) तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदिका ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदक बाबु रावत निवासी माधोपुरा (झाबुआ), आवेदिका राधा पंचाल निवासी तलावली तहसील मेघनगर, आवेदक श्री मानसिंग मोहन निवासी कानाकुआ तहसील पेटलावद, आवेदक श्री अनिल पिता भुन्दरू सिंगाड़िया निवासी ग्राम खेड़ी तहसील झाबुआ एवं आवेदक श्री सुनिल पिता भुन्दरू सिंगाड़िया निवासी ग्राम खेड़ी तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि आवेदक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है एवं परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा पाँचों आवेदकों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। आवेदक ग्राम भीमकुण्ड तहसील थान्दला द्वारा बताया गया कि ग्राम भीमकुण्ड में नवीन अस्पताल भवन स्वीकृत स्थान पर ही बनवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका संगीता पलासिया निवासी रल्यावन तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का लाभ दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री झापड़ा पिता कुकजी गमार निवासी ग्राम आमलीपाड़ा तहसील रामा द्वारा बताया गया कि प्रार्थी की भूमि पर विपक्षी द्वारा जबरन अतिक्रमण कर कच्चा मकान बना लिया है विपक्षी के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर प्रार्थी की भूमि से विपक्षी का मकान हटवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री खीमा नानिया डामोर निवासी ग्राम रोटला द्वारा बताया गया कि ग्राम रोटला जनपद रामा के परैणी फलिया में हेंडपम्प खनन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री रामसिंह पिता दल्ला बिलवाल निवासी चोरा तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम चोरा तहसील झाबुआ के पुंजा फलिया में पीने के पानी की परेशानी होने से एक नवीन हेंडपम्प स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक श्री नवलसिंह डामर ग्राम पंचायत टोडी तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि नल- जल योजना के ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन को तोड़ फोड़ करने से ग्राम पंचायत की नल- जल व्यवस्था प्रभावित होने एवं ठेकेदार को पुरानी लाइन की मरम्मत करने का कहने के बाद भी लाइन को नहीं सुधारने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 86 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।