झाबुआ

    सीबीएससी परीक्षा परिणामो मे थांदला के अणु पब्लिक स्कूल का उत्कृस्ट प्रदर्शन रहा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)-   अणु पब्लिक स्कूल थान्दला के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और थान्दला नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मोक्षित शैलेष कांकरिया ने 91.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कुलदीप भाभर 83.6%, अदिति अर्पन आन्चलिया 83.4%, और मिताक्षी नरेन्द्र नायक 82.4% ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए।

विद्यालय की इस सफलता पर प्रबंधक प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर एवं संध्या नायर और समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी। अणु पब्लिक स्कूल थान्दला ने इससे पहले कक्षा 12वीं में भी जिले की प्रवीण्य सूची में विज्ञान एवं कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

विद्यालय बेहतर शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के लिए जाना जाता है। विद्यार्थियों ने नेशनल और स्टेट प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है और विद्यालय द्वारा पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं।

Trending