झाबुआ, 14 मई 2025। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम भगोर की प्राचीन व ऐतिहासिक बावड़ी की आज श्रमदान कर साफ सफाई की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की महत्वाकांक्षी अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न जल स्रोत की साफ सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्राम भगोर के केसरिया की प्राचीन ऐतिहासिक कसारा की बावड़ी में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान ने बताया कि पूरी बावड़ी में पेड़ों के पत्ते बिखरे हुए थे और गंदगी पसरी हुई थी जिसे ग्राम के ग्रामीण, पंचायत एवं सी एम सी एल डी पी पाठ्यक्रम के छात्र छात्रा, नवांकुर संस्था के सदस्यो द्वारा मिलकर सफाई की गई। गौरतलब हैं की यह अति प्राचीन बावड़ी है जो की बड़े बड़े पत्थरों से बनी हुई है। इस बावड़ी में पुराने समय में लोग पानी तक पीते थे। परंतु आज पुरानी होने की वजह से काफी कीचड़ व पत्तों से भर गई है। परंतु ग्रामवासियों ने मिलकर इसकी साफ सफाई की जिससे पानी दिखाई देने लगा। इसके पश्चात सभी को जल गंगा संवर्धन अभियान हेतु जल संरक्षण की शपथ जिला समन्वयक के द्वारा दिलाई गई। इसके पश्चात जल संरक्षण हेतु सेक्टर बैठक का आयोजन कालका माता मंदिर परिसर में ही आयोजित की गई। श्रमदान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान, ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि राजेश बैरागी, रोजगार सहायक विकास वर्मा, पूर्व सरपंच कश्मीर भाबोर, खेरमाल नवांकुर संस्था से अनिल खपेड़, कृष्ण सिंह बामनिया, बाबू भाबोर, सुरेश, छात्र पूजा डोडिया, मंशा बैरागी, राहुल वर्मा, अलकेश नायक, संदीप मालिवाड, हुमजी, सुनील और ग्रामीणों ने सहभागिता की।