झाबुआ, 14 मई 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चारोलीपाडा, ढेकल बड़ी, बन, पाडलवा का निरीक्षण किया गया एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति का जायज़ा लिया गया। प्रगति लाने के निर्देश दिए गए तथा बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर पाड़लवा की एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही सीएचओ ढेकल बड़ी को भी बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के एनक्यूएएस (NQAS) के असेसमेंट की तैयारी का जायजा लिया एवं आवश्यक सुझाव दिए गये।