थांदला नगर में नगर परिषद् कार्यालय के समीप इनडोर स्टेडियम में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में नामांकन कर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जो राष्ट्रव्यापी आहवान युवा नागरिकों को राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने के एक ठोस प्रयास का हिस्सा है, खासकर आपात स्थितियों और संकट के दौरान इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीला स्वयंसेवी बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और संकट के दौरान इस पहल का उद्देश्य एक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, उत्तरदायी और लचीला स्वयंसेवी बल तैयार करना है जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित स्थितियों के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके। जिसका सफल रूप और जज्बा आज नगर में देखने को भी मिला नगर एवं आस पास के लगभग 418 व्यक्तियों ने आज इस प्रशिक्षण में हिस्सा लिया जिसमे जिले से नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु डिसट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड झाबुआ एसडी पिल्लई, जिजेन्द्र व्यास जिला प्रभारी एवं उनकी टीम तथा साथ ही नगर के शासकीय चिकित्सालय से डॉ हार्दिक नायक एवं उनकी टीम द्वारा आपदा से निपटने हेतु किस तरह उपाय किया जावे एवं उपचार दिया जाए इन सभी बातो को लेकर प्रशिक्षण दिया गया l इस आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन, एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी, नायब तहसीलदार पलकेश परमार, थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश जायसवाल,जनपद सीओ एवं पत्रकारगण उपस्थित थे l आयोजन का संचालन ब्लॉक कोर्डिनेटर नितिन डामर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी द्वारा माना l