जिले के सर्व श्रेष्ठ चिकित्सक के रूप मे जाने जाते है डॉ. मारकुस् डामोर.
थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)
लम्बे अंतराल के बाद सिविल हॉस्पिटल थांदला मे पुनः डॉ. मारकुश डामोर की तैनाती पर नगर मे हर्ष का माहौल है इस सन्दर्भ मे नगर के मीडिया कर्मियों नें हॉस्पिटल पहुंच कर डॉ. मारकुस् डामोर का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की स्मरण रहे की डॉ. डामोर नें वर्षो पूर्व शासकीय सेवा से दूर रह कर जनता की सेवा करने का दृढ़ निश्चय किया था इस दरमियान आप गुजरात एवं एमपी के अनेको हॉस्पिटल मे मरीज़ो की सेवा कर पुण्य लाभ का अवसर प्राप्त करते रहे किन्तु दो दिवस पूर्व ही शासन के आदेश पर पुनः अपनी सेवा सिविल हॉस्पिटल थांदला मे देने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर ज्वाइन किया।
नगर के समस्त समाजजन, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, अक्षय भट्ट, वत्सल आचार्य, सिद्धार्थ कांकरिया, आत्माराम शर्मा, कादर खान सहित स्वास्थ कर्मचारी संजय जोशी, लेब टेक्निसियन संजय मोड़ नें डॉ. मारकुश डामोर का स्वागत कर कहा की डॉ. मारकुश डामोर के पुनः आगमन से क्षेत्र के मरीज़ो को राहत मिलेगी. स्मरण रहे की वर्तमान मे सिविल हॉस्पिटल मे डॉ.मनीष दुबे, डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ. प्रदीप भारती, डॉ. हार्दिक नायक. डा संकेत बरमेचा सहित अनेको डॉ. एवं ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. बी.एस.डावर जैसे अधिकारी के रूप मे नगर मे अपनी सेवा सुचारु रूप से दे रहे है।