झाबुआ, 15 मई 2025। सिविल डिफेंस की कंट्रोलर कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण में 14 मई 2025 को तहसील राणापुर के 115 और तहसील थांदला के 400 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने प्रशिक्षण में सिविल डिफेंस व उसकी 12 सेवाओं की जानकारी देते हुए हवाई हमले या आपात स्थिति में सायरन बजाने पर क्या करना है, आग बुझाने, मलवे में दबे घायलों को निकाल कर उन्हें प्रथमों उपचार देकर एंबुलेंस तक ले जाने की इमरजेंसी मैथड की सिखलाई दी गई। उन्हें भूकंप व बाढ़ के दौरान बचाव कार्य करने की जानकारी भी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद रानापुर की बीएमओ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद थांदला की मेडिकल टीम द्वारा प्रथम उपचार तथा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में थांदला के एसडीओपी श्री रविंद्र राठी, तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर, थाना प्रभारी, सीएमओ नगर पालिका, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी व थांदला के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी बताया।