झाबुआ

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 100 प्रतिशत परिणाम आया

Published

on




           झाबुआ, 15 मई 2025। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ की प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है, जिसमें 100% परिणाम आया है। यह उपलब्धि छात्रों की लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, साथ ही शिक्षकों और माता-पिता के समर्थन का भी परिणाम है। प्रत्येक छात्र ने गहन अध्ययन, अनगिनत पुनरावृत्तियाँ और विषयों की समझ को निखारने में अथक प्रयास किए। उनकी उत्कृष्टता प्रतिबिंबित हुई, जिसमें कई छात्रों ने शानदार अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में, सत्यम कुमार पटेल ने 94.40% के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, कु अक्षरा पाड़ियार ने 92.20% और कु जयश्री डामोर ने 91.00% हासिल किए। 37 छात्रों में से 15 ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, जो उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
           इसी तरह, कक्षा 12वीं में 19 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें जिगर चौहान ने 86.60% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, देवांशु सिसोदिया ने 81.60%, और रवीना चौहान ने 81.00% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी छात्रों ने अपने अकादमिक लक्ष्यों को पाने के लिए अथक मेहनत की।
      उन्होंने बताया कि इस सफलता में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। उनकी निरंतर मेहनत, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और प्रभावी शिक्षण पद्धति ने छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर किया। संरचित पाठ्यक्रम, गहन पुनरावृत्ति सत्र, नियमित परामर्श और सीखने का प्रेरणादायक माहौल ने छात्रों में आत्मविश्वास और विषयों की गहरी समझ विकसित की। प्राचार्य मंदाकिनी शर्मा ने इस उपलब्धि पर गर्व और खुशी व्यक्त की, यह बताते हुए कि यह सफलता वि‌द्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की अटूट मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उपलब्धि वि‌द्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा और संपूर्ण विकास की मजबूत नींव को दर्शाती है।
              यह महान उपलब्धि केवल अकादमिक सफलता ही नहीं, बल्कि संकल्प और टीमवर्क का प्रतीक भी है। यह साबित करता है कि मेहनत, लगन और सही दिशा के साथ असाधारण परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। हम इस सफलता का जश्न मनाते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य, नवाचार, और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी छार्यो, अभिभावकों और शिक्षकों को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई, और हम भविष्य में भी ऐसी और उपलब्धियों की उम्मीद करते हैं। 

Trending