झाबुआ —- जिला मुख्यालय में एक मेडीकल स्टोर पर गलत दवाई देने का मामला सामने आया है जिससे खाने से महिला की मौत हो गई । शहर के मेन बाजार स्थित इंडिया मेडीकल स्टोर पर गुरुवार दोपहर को धरमपुरी निवासी महिला रेखा पति पीजू सिंगाड दाढ दर्द की दवाई लेने पहुंची थी लेकिन मेडीकल स्टोर संचालक ने वह दवाई न देते हुए संभवतः सल्फास की दवाई दी । नतीजा घर जाकर दवाई खाने के कुछ ही देर में महिला की मौत हो गयी है । घटनाक्रम से नाराज़ परिजनों ने इंडिया मेडीकल पर कारवाई की मांग की है । वही सूत्रो का कहना है कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा समय-समय पर इन दुकानों का निरीक्षण न करने के कारण ही इस तरह की लापरवाही हुई । कहीं ना कहीं यह विभाग भी इस घटनाक्रम का जिम्मेदार है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम करवा रही है .. पोस्टमार्टम के नतीजे के बाद अगली कारवाई होगी !