झाबुआ, 16 मई 2025। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में थीम जारी की गई हैं “देखें, साफ करें, ढंके, डेंगू को हराने के उपाय करें” इस थीम पर जिला एंव ब्लाक स्तर पर 16 मई 2025 को ’’राष्ट्रीय डेंगू दिवस’’मनाया गया। डेंगू दिवस मनाये जाने का प्रमुख उदे्दश्य डेंगू रोग के बारे में आम जन में सामुदायिक जागरूकता प्रसारित करना, वाहक जनित बीमारियों के प्रसार पर नियंत्रण एंव मच्छर के प्रजनन को कम करना और डेंगू के प्रसार को कम करने के लिये क्षैत्रीय कार्यकर्ताओं और जन समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण हैं। तथा संक्रमण काल शुरू होने से पहले क्षैत्र में वाहक रोग जैसे डेंगू, चिकुनगुन्या, मलेरिया नियंत्रण के लिये निवारक उपायों और तैयारी को तीव्र करना हैं। डेंगू जन-जागरूकता प्रचार रथ का शुंभारंभ डॉ.बी.एस.बघेल, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ, द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला व्हीबीडी सलाहकार श्री जितेन्द्र बघेल,,श्री राजेन्द्र हुरमाले, सर्वलेंस वर्कर, फील्ड तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लाक चिकित्सा संस्थाओं में चिकित्सा पदाधिकारी, कर्मचारी एंव पेरा मेडिकल स्टॉफ,मलेरिया निरीक्षको को डेंगू रोग से बचाव हेतु शपथ दिलवाई गई। डेंगू जन-जागरूकता प्रचार रथ जिला चिकित्सालय परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टेण्ड, शहर के मुख्य मार्गो से निकलकर ग्रामीण क्षैत्रों के लिये रवाना किया। डेंगू जागरूकता प्रचार रथ में मेगा माईक के माध्यम से डेंगू रोग के नियंत्रण संबंधी प्रचार-प्रसार कर शहरी एंव ग्रामीण क्षैत्रों में पोस्टर एंव पम्पलेट्स वितरित कर जन समुदाय से अपील की गई है कि अपने घरों में संग्रह किये गये पानी में एडिज मच्छर की उत्पत्ति को रोकने हेतु बर्तन/कंटेनर को पूर्णतः ढक कर रखे। अपने घरों के आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें, अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें। घरों में पानी के कंटेनरों की नियमित साफ-सफाई करें। अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें। घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें। स्वंय जागरूक रहे एंव अपना सहयोग मच्छर जन्य परिस्थितियों समाप्त करने में करें। घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें।