झाबुआ

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति की सघन समीक्षा की

Published

on


झाबुआ, 17 सितम्बर, 2020। गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा समन्वयक श्री रतनलाल भूरिया सहित सम्बधित समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सिह ने इस अभियान के अंतर्गत जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई इस पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्री सिह ने इस अभियान के कार्यों की प्रगति में आगामी एक सप्ताह में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने बीबीएनएल, टीडीएम, प्रभारी रूरबन मिशन और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले को गरीब कल्याण रोजगार अभियान में जिन 25 गतिविधि, कार्य, योजना को लिया गया है। उनमें प्रवासी मजदूरो, किसान, अन्य लोगों को रोजगार तथा कार्य उपलब्ध कराना है। जिले में इस अभियान के तहत 31 लाख 76 हजार 440 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध अब तक 19 लाख 81 हजार 467 मानव दिवस सृजित किये गए है।

Trending