झाबुआ – । भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरूद्ध की गई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शनिवार को शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया प्रदेशाअध्यक्ष,कलसिंह भाबर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण नायक,ओमप्रकाश शर्मा,पुर्व सांसद गुमानसिंह डामोर, पुर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चोहान, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, सत्येन्द्र यादव, राजवाड़ा से प्रारंभ हुई भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने पाकिस्तान में दाखिल होकर दुश्मनों से बदला लिया । भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है । ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया के सामने हमारी सेनाओं ने साहस और शौर्य के प्रमाण दिए हैं। हमनें एक जुट होकर विश्व को यह संदेश दिया कि दुश्मन कितना ही चालाक क्यों न हो हम अपनी एकता को अक्षुण रखेंगे । राष्ट्रीय एकता सर्वोपरी है इसे यदि शत्रु ने हानि पहुचानें की कोशिश की तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा । आज फिर से हमारी सेना ने वही शौर्य और पराक्रम दिखाया है । भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया, कलसिंह भाबर, गुमान सिंह डामोर ,लक्ष्मण सिंह नायक, दौलत भावसार,औमप्रकाश शर्मा,ने राष्ट्र की वेदी पर अपने चिराग न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवार जनों को प्रणाम किया । उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश कि आन-बान और शान है इसकी मर्यादा का सदैव ध्यान रखें। वक्ताओं ने कहा कि लगातार तिरंगा यात्राओं के माध्यम से पूरी दुनिया में संदेश जा रहा है कि हम सभी भारतीय एक जुट हो कर समय आने पर देश कि रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान कर सकते है । इस भव्य तिरंगा यात्रा में शहिदों के परिजन पुर्व सैनिक, नाथु सिंह कामलिया , मुरारी लाल आमचा,का विजय स्तंभ पर शाल, श्री फल, एवं पुष्पमाला से सम्मान किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बिट्टू सिंगार , पंडित गणेश उपाध्याय, समाज सेवी मनोज अरोरा, सामाजिक महासंघ के निरज राठौड़, प्रोफेसर के के त्रिवेदी, मितेश गादीया, सुरेश कांठी, राजु थापा , शांतीबेन, वसुनिया, स्वुट गोस्वामी, आशीष डोसी,सहित सैकड़ों अनेकों सामाजिक संगठनों, बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। भव्य, एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा शहर के मध्य राजवाड़ा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों, गोवर्धन नाथ मंदिर ,आजाद चौक,बाबेल चौराहे, फव्वारा चौक होते हुए, विजय स्तंभ पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान देश भक्ति के गीतों कि भावविभोर प्रस्तुतियां दी गई। सभी धर्म और समाज के लोगों ने देश भक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत होकर उत्साह पूर्ण माहौल में यात्रा में सहभागिता की। विभिन्न स्थानों पर बनाएं गये स्वागत मंच के द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।