सम्मान करते हुए अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर
थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर थांदला की जनता ने तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को सलाम किया।ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान परस्त आतंकी ठिकानो को ध्वस्त करने पर देश के जाबाज़ सैनिक भाइयों के साहस को नमन किया. स्थानीय विजय स्तम्भ से शुरू हुई तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई आज़ाद चौक पहुंची जहाँ यात्रा का समापन हुवा यात्रा मे भूतपूर्व सैनिक भाई भी उपस्थित थे। स्मरण रहे की देश की अवाम मेरी जान तिरंगा, मेरी शान तिरंगा के लिये जान न्योछावर करने के लिये अपनी जान की आहुति देने को तैयार है वही नगर मे तिरंगा यात्रा मे देश प्रेमियों की कम संख्या क्या दर्शाती है? इस बात के लिये भी समस्त समाजजन, जनप्रतिनिधि यों को मनन करना चाहिये. तिरंगा यात्रा मे अजजा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, मण्डल अध्यक्ष बंटी डामोर,महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता नटवर पंवार वरिष्ठ पार्षद एवं भाजपा नेत्री श्रीमती माया सचिन, सोलंकी,अटल सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हर्फ़नमोला पार्षद राजू धानक, वरिष्ठ भाजपा नेता जीतू राठौड़ वरिष्ठ एडवोकेट सुश्री मयूरी धानक,कुरेश भाई,सेफु लाला बोहरा सहित सैकड़ो की तादाद मे दाउदी बोहरा समाज के देश भक्त मौजूद थे।