झाबुआ, 20 मई 2025। कलेक्टर नेहा मीना के कुशल नेतृत्व एवं सीईओ जिला पंचायत झाबुआ के मार्गदर्शन में संचालित, जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रामा विकासखंड में संकुल सह समन्वयक की बैठक आहूत की गई। बैठक में समस्त समन्वयक, बीआरसी, श्री दीलिप सिंह ढाक, विकासखंड समन्वयक श्री प्रताप सिंह बामनिया, जिला समन्वयक श्री प्रकाश पालीवाल एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया द्वारा उल्लास नव साक्षरता अभियान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं 1 जून से गांव गांव भ्रमण करके प्रचार-प्रसार प्रवेश उत्सव के साथ ही साक्षरता कक्षाओं के संचालन का व्यवस्थित किया जाएगा। बैठक में अगस्त माह में आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी, सर्वे, मैपिंग एवं अक्षर साथियों के प्रशिक्षण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। जिले में विकासखंडवार बैठक की तिथियां तय की गई 16 मई से बैठकों का दौर जारी है 16 मई को झाबुआ, 19 मई को पेटलावद एवं 20 मई को रमा में बैठक आयोजित की गई तथा 21 मई को थांदला, 22 मई को मेघनगर एवं 23 मई को राणापुर विकासखंड में बैठक आयोजित की जायेगी।