राणापुर । पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पूरा देश एकजुट हो उठा है। राष्ट्र के गौरव और सेना के सम्मान में जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में बीती रात राणापुर नगर में एक ऐतिहासिक एवं जोशपूर्ण तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ।
यह यात्रा नगर के बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः बस स्टैंड पहुंची, जहां सामूहिक राष्ट्रगान के साथ इसका समापन हुआ। यात्रा का मुख्य आकर्षण भारत माता के रूप में सजी एक बालिका रही, जिसने पूरे आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा नागरिक मंच के बैनर तले आयोजित की गई, जिसमें सभी धर्मों और समाजों के लोगों ने एकजुट होकर भाग लिया। देशभक्ति के नारों से गूंजते इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही, जिसने महिला सशक्तिकरण का भी परिचय दिया।
नगरवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि देश और समाज की एकता और अखंडता को मजबूती मिले।