झाबुआ

मंत्री जी के आने के पूर्व इंजीनियरिंग कालेज के सामने की ओर जमीन विवाद में अज्ञात व्यक्ति ने की फायरिंग…..पुलिस जांच में जुटी

Published

on

झाबुआ – झाबुआ से उमरी की ओर रास्ते पर इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर मंत्री प्रहलाद पटेल के पंच सरपंच सम्मेलन में सम्मिलित होने की संभावना है करीब 4.20 बजे मंत्री जी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । वही सूत्रो का कहना है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने की ओर  ग्राम पिपलिया में दो पक्षों में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था और इसी विवाद के दौरान उन दोनों में से एक पक्ष द्वारा (मंत्री जी के आने के पूर्व ) अपनी बंदूक से हवा में फायरिंग कर , दूसरे पक्ष को डराने का प्रयास किया गया । फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव के लोग तितर भीतर हो गए । वहीं दूसरी ओर पुलिस भी जांच में जुटी है किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है ।

Trending