झाबुआ। श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ झाबुआ पेढी श्री ऋषभदेव बावन जिनालय समीरमल झाबुआ के वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए अध्यक्ष एवं सह व्यवस्थापक के रूप में निर्वाचित प्रक्रिया संपनन हुई। जिसमें संजय मेहता अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए । गुरूवार सुबह करीब 8 बजे श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मे शांति पूर्ण तरिके से हुए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमे कुल 903 मतदाता थे । इसमे कुल 773 वोट डाले गए । जिसमे से दो वोट निरस्त हुए। इस प्रकार कुल 771 वोट की गिनती की गई। उम्मीदवार भरत भाई बाबेल को 326 वोट मिले और संजय भाई मेहता को 445 वोट मिले। इस प्रकार 119 वोटो से संजय मेहता ने जीत दर्ज की । निर्वाचन प्रकिया सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलती रही। निर्वाचन मे जो कारणवश वोट देने के लिए आने मे असमर्थ थे ऐसे वोटरों के घर जाकर मतदाता के मत का उपयोग हुआ ।। शांतिपूर्ण तरिके से निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न हुई । निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोक कटारिया, प्रमोद भंडारी, सुनिल संघवी, जीवन बाला पोरवाल, महावीर कुमार जैन उपस्थित थे जिनकी निगरानी में संपूर्ण प्रक्रिया संपादित हुई । निर्वाचन अधिकारीयों ने नव निर्वाचित उम्मीदवार संजय मेहता को प्रमाण पत्र सौपकर उन्हे बधाईया प्रेषित की । संजय मेहता की जीत पर संपूर्ण जैन समाज ने बधाईयां प्रेषित की ।