झाबुआ

थांदला समाज जागरण अभियान में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ‘मिशन D-3’ पर आमजन को जागरूक किया गया

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)– आज दिनांक 22 मई 2025 – आदिवासी सुधार संगठन द्वारा आयोजित समाज जागरण अभियान के अंतर्गत आज थाना थांदला क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविचोन शुक्ल उपस्थित रहे। उन्होंने ‘मिशन D-3’ के तहत आमजन को सामाजिक बुराइयों – दारू (शराब), डीजे (तेज आवाज में बजने वाला संगीत) एवं दहेज – के खिलाफ जागरूक किया और इनके त्याग का संकल्प दिलाया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में समाज को कई प्रकार की सामाजिक कुरीतियाँ अंदर से खोखला कर रही हैं, जिनमें दारू सेवन, डीजे संस्कृति और दहेज प्रथा प्रमुख हैं। इन तीनों को ‘मिशन D-3’ के रूप में चिह्नित करते हुए पुलिस विभाग ने इन्हें जड़ से समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि शराब की लत न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ती है। तेज डीजे साउंड, विशेष रूप से विवाह समारोहों और सामाजिक आयोजनों में, न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाता है बल्कि इससे आपसी विवाद और हिंसा की घटनाएं भी बढ़ती हैं। वहीं, दहेज जैसी सामाजिक बुराई आज भी कई बेटियों और उनके परिवारों पर आर्थिक और मानसिक अत्याचार का कारण बन रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे दहेज लेना और देना दोनों को पूरी तरह नकारें, और ऐसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से सीधे संवाद कर उनके अनुभव साझा किए और उन्हें मिशन D-3 का भागीदार बनने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में इस मिशन को और भी प्रभावी बनाने के लिए समय-समय पर ग्राम स्तरीय बैठकों, जनसभाओं और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई और समाज सुधार की दिशा में ऐसे कदमों को लगातार जारी रखने की मांग की गई। इस अवसर पर थांदला विधायक श्री वीरसिंह भूरिया ,ग्रामीण नेतृव श्यामाजी ताहेड  ,एवं अन्य प्रभुत्वजन, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी थांदला श्री बृजेश मालवीय, रक्षा सखी टीम, स्थानीय ग्रामीण, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Trending