झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ के लिए अत्यंत गर्व का विषय हैं कि कक्षा 6 के होनहार छात्र कोविद्य खन्ना, पुत्र श्री राजारामजी खन्ना एवं श्रीमती माया खन्ना, का सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। यह सफलता न केवल छात्र के लिए, बल्कि विद्यालय एवं पूरे जिले के लिए भी गर्व का विषय है।
कोविद्य की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जाती हैं। यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय, माता-पिता के सहयोग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
विद्यालय के संस्थापक डॉ. लोकेश दवे, डायरेक्टर डॉ. चारूलता दवे, प्रिंसिपल डॉ. रितेश लिमए एवं समस्त शिक्षकों ने कोविद्य को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए बधाई दी एवं अन्य विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया।