झाबुआ

“नवागत उप पुलिस अधीक्षक मालवीय के विदाई समारोह का आयोजन हुआ”

Published

on

थांदला – (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट) थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय को (उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय) जिला खरगोन में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर DIG निमिष अग्रवाल एवं SP पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा बेंच लगाकर पदस्थ किया गया,
तत्पश्चात विदाई समारोह का आयोजन मेट्रो गार्डन पर आयोजित हुआ,
इस अवसर पर जिला पुलिस कप्तान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी झाबुआ, एसडीओपी झाबुआ व थांदला तथा समस्त थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधिगणों ने सम्मिलित होकर नवागत डीएसपी मालवीय का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा शुभकामनायें दी, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार खेल एवं युवक कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नितिन डामर द्वारा किया गया l

Trending