आँचल भंडारी ने एम.पी.बोर्ड की 12 वी आर्ट संकाय (अंग्रेजी माध्यम) में 81% के साथ कैथोलिक मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल झाबुआ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर माता-पिता और परिजनों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी जाकर आँचल के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि आँचल के पिता चंचल भंडारी एडवोकेट के साथ साथ बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) झाबुआ के सदस्य भी है और माता रानी भंडारी नर्स है। उन्ही के मार्गदर्शन में व प्रेरणा से आँचल द्वारा उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया गया। आँचल आगे चलकर सरकारी अफसर बन देश व लोगों की सेवा करना चाहती है।