झाबुआ

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद जयतिका ने झाबुआ कलेक्टर से भेंट की

Published

on

झाबुआ। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत सुश्री जयतिका परमार ने झाबुआ पहुँच कर कलेक्टर नेहा मीना से मिलकर ऑस्ट्रेलिया से लाया उपहार भेंट किया। जयतिका ने कलेक्टर नेहा मीना को सहयोग के लिए सांकेतिक भाषा में धन्यवाद दिया। सुश्री जयतिका परमार पिता कमलेश परमार निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ, इंदौर डेफ बायलिंग्वल एकेडमी में कक्षा 6 टी से पिछले 9 साल से पढ़ती है। जयतिका वर्तमान में इंदौर के मूक बधिर संगठन में कॉलेज भारतीय संकेत भाषा शिक्षण डिप्लोमा में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। वह डांस और ड्रामा में इंटरस्टेड है। इसके चलते रह पूर्व में भारत के अनेक राज्यों में अपना प्रदर्शन दिखा चुकी है। हाल ही में उन्हे ऑल इंडिया डेफ आर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसाइटी के अंतर्गत संस्था के निदेशक राजकुमार पंजाबी के नेतृत्व में अन्य 10 मूक बधिर छात्रों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने का अवसर प्राप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में कन्नड संघ और मेलबर्न में आईएडीएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में जयतिका और उनके ग्रुप ने शिव तांडव, कृष्ण लीला समूह नृत्य, कन्नड पेरोडी गीतों पर मनमोहन प्रस्तुतियाँ दी । इसके अलावा भारतीय राष्ट्रगान को साइन लैंग्वेज में प्रस्तुत किया। यह प्रोग्राम 9 मई से 18 मई तक आयोजित किया गया था । ऑस्ट्रेलिया में श्री कृष्ण लीला में जयतिका ने श्री कृष्ण की भूमिका अदा की। विशेष बात यह रही कि सभी कलाकारों ने बिना संगीत सुने केवल कंपन और तालबद्ध अभ्यास के माध्यम से नृत्य कर दर्शकों को चकित कर दिया। इन प्रस्तुतियों को देखने 500 से अधिक दर्शक उपस्थित रहे। दल ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मोबाईल के अधिक उपयोग के दुष्प्रभाव को भी प्रभावी ढंग से दर्शाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इससे पहले जयतिका परमार अनेक राज्यों जैसे कोलकत्ता, गोवा, बिहार, चंडीगढ़ सभी जगह अपना प्रदर्शन कर चुकी है। यह सभी प्रस्तुतियाँ उनको मोनिका पंजाबी के मार्गदर्शन में सिखाई गई। अनेक राज्यों में प्रदर्शन करके बेस्ट ऐक्टर (AIDACS) के तहत अवॉर्ड भी जीत चुकी है। जयतिका ने बताया ऑस्ट्रेलिया का ठंडा मौसम व साफ सफाई, सुंदरता उन्हे बहुत पसंद आई। ऑस्ट्रेलिया के शहरों ब्रिस्बेन व मेलबर्न में प्रदर्शन किया। जयतिका अपनी संस्था मूक बधिर संगठन, इंदौर को भी धन्यवाद करती है । जैसा की विदित है कि सुश्री जयतिका परमार पिता श्री कमलेश परमार निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ का चयन ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस होने पर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा 50000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी । बालिका के पिता टेलरिंग का कार्य करते हैं एवं बालिका को ऑस्ट्रेलिया भेजने का खर्चा वहन करने में असमर्थ थे। इनके पिताजी द्वारा बताया गया कि कुल 80 हजार राशि से अधिक का खर्चा था जिसमे वीसा तथा आने जाने का खर्च आ रहा था। कलेक्टर नेहा मीना के समक्ष उपस्थित होकर बालिका ने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया गया। कलेक्टर नेहा मीना ने तत्काल 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की थी।

Trending