अलीराजपुर। जिले के दूरस्थ पहाड़ी अंचल ग्राम आली शरीफ स्थित कौमी एकता के प्रतीक हजरत गरीब शाह दाता सरकार (रह.) का उर्स-ए-मुबारक 1 जून, रविवार को परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की शुरुआत 31 मई को कुरआन ख्वानी से होगी।
1 जून को दोपहर 4 बजे आस्ताने औलिया पर संदल और चादर पेश की जाएगी। इसके बाद शाम 5 बजे सामूहिक प्रसादी (लंगर) का वितरण किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से कव्वाली महफिल का आयोजन होगा, जिसमें देश के मशहूर कव्वाल अजीम नाज़ा (मुंबई) एवं फरदीन अली वारसी (आलीराजपुर) सुफियाना कलाम पेश करेंगे।
उर्स में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे। आली उर्स कमेटी के सदर ईमरान मदनी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। विभिन्न स्तरों पर कमेटियाँ गठित कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
कमेटी ने समस्त आमजन से उर्स में तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।