“
फरियादी किशन पिता कमल डामोर उम्र 29 वर्ष निवासी बोरिया थाना रायपुरिया ने बताया कि दिनांक 07-09-2020 को वह व उसका परिवार खाना खाकर रात्री 11:00 बजे अपने घर में सो गये थे। फिर रात्री में 1-2 बजे के बीच घर के अंदर खट-पट की आवाज आई तो फरियादी व उसकी पत्नी जाग गये, देखा तो तीन व्यक्ति घर के अंदर रखी पेटी को खोल रहे थे। फरियादी व पत्नी द्वारा आवाज लगाने पर उनके साथ मारपीट कर घर के पीछे वाले दरवाजे से निकलकर भाग गये। घर में रखी पेटी में देखने पर उसमें रखे 20,000/-रू. की नगदी व चांदी की कड़ी 600 ग्राम की चुराकर ले गये। जिस पर थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 262/2020 धारा 457,382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान शुरू से ही फरियादी की भूमिका संदिग्ध लग रही थी, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरियादी के साथ चोरी जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है, जिस पर फरियादी से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसके गैरेज पर ग्राहक मोटरसाइकिल सुधरवाते हैं, कुछ ग्राहक मोटरसाइकिल गैरेज पर ही रख जाते हैं और मोबाइल नंबर ले जाते हैं। घटना दिनांक 7-8.09.2020 की रात्री 1:15 बजे फरियादी किशन के मोबाइल पर एक ग्राहक का फोन आया तो फरियादी उठकर दरवाजे के पास आकर उससे बात करने लगा इतने में उसकी पत्नी जग गई और फरियादी के पास आकर बोली कि तुम किसी लड़की से बात कर रहे हो कहकर झगड़ा करने लगी, जिस पर किशन द्वारा अपनी पत्नी से मारपीट की। मारपीट करने से पत्नी बोली कि वह उसके घर वालो को बता देगी कि तुम किसी लड़की से बात करते हो और मारपीट करते हो, जिससे फरियादी किशन डर गया, व सुबह चौकी झकनावदा पर आकर चोरी होने की झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी। अब उसके द्वारा झुठी रिपोर्ट लिखवाने का शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया।
फरियादी किशन द्वारा झुठी रिपोर्ट कराया जाना पाये जाने के कारण उसके विरूद्ध धारा 182, 211 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।