झाबुआ

अवैध रेत परिवहन एवं भण्डारण करने वालों पर कडी कार्यवाही की जावें.-. कलेक्टर श्री सिंह

Published

on


झाबुआ,- । राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्टेरेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने जिले में अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की और रेत परिवहन में की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य में सुधार नहीं किया गया तो जितने पटवारी हल्कें पडते हैं उन पटवारियों और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पर कार्यवाही होगी।
श्री सिंह ने जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण कार्य की समीक्षा की और जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुकानों का निरीक्षण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही इन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि जिला अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। श्री सिंह ने जिले में आधार सिडिंग कार्य की समीक्षा की और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस कार्य में शतप्रतिशत प्रगति लावे और कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि आधार सिडिंग के कार्य में प्रगति लाने के लिए पंचायत स्तर पर केम्प भी लगाए जाए। श्री सिंह ने आधार सिडिंग के मामले में झाबुआ जिले को अव्वल लाने के लिए हर सम्भव कोशिश करने के निर्देश दिए।

Trending