झाबुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय सिंह चैहान ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संकल्प रथ को कलेक्टर परिसर से सोमवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले में 30 दिवस तक लगातार भ्रमण कर योजना का प्रचार-प्रसार करेगा।
यह रथ जिले के 90 दुरस्थ गांवो में जाकर बालिका शिक्षा, शाला त्यागी बालिकाओं को पुनः शाला प्रवेश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, बाल मजदूरी, बाल विवाह व बालिकाओं के पोषण आदि से संबंधित मुद्दों पर जनजागरूकता का कार्य करेगा। इस अवसर पर योजना के नोडल अधिकारी सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चैहान, सहायक संचालक श्री राधुसिंह बघेल, श्री बालुसिंह सस्तिया, जिम्मी निर्मल (ममता) यूनिसेफ व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।