झाबुआ

जिला पेंषनर्स एसोसिएषन बैंकांे में पंेषनरांे के जीवंत प्रमाण-पत्र हेतु फार्म भरने एवं जमा करने में दे रहा सराहनीय सेवाएं, पेंषनरों को मार्गदर्षन एवं परामर्ष भी दिया जा रहा

Published

on


जिला पेंषनर्स एसोसिएषन बैंकांे में पंेषनरांे के जीवंत प्रमाण-पत्र हेतु फार्म भरने एवं जमा करने में दे रहा सराहनीय सेवाएं, पेंषनरों को मार्गदर्षन एवं परामर्ष भी दिया जा रहा
झाबुआ। जिला पेंषनर्स एसोसिएषन झाबुआ जिले के पेंषनरो ंकी हर संभव मद्द के लिए तत्पर रहता है। उनकी मांगांे और समस्याओं को समय-समय पर शासन-प्रषासन तक पहुंचाकर निराकरण की सराहनीय पहल जिला पेंषनर्स एसोसिएषन द्वारा की जाती है।
इसी क्रम में 4 नवंबर, बुधवार से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया आजाद चैक एवं स्टेट बैंक आॅफ इंडिया राजवाड़ा झाबुआ पर पेंषनरों के जीवित प्रमाण-पत्र हेतु उनके फार्म भरकर जमा करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मंे जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं जिला कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी अपनी सेवाएं देते हुए आजाद चैक स्थित बैंक पर बैठकर आने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों अर्थात पेंषनरों की आवष्यक मद्द करते हुए उनके फार्म फिलअप करने के बाद जमा करने का संपूर्ण कार्य किया जा रहा है। साथ ही बैंक अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर जल्द ही पंेषनरों के जीवित प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु भी कहा जा रहा है।
पूरे महीने चलेगा कार्य, पेंषनर्स एसोसिएषन करेगा पूरी मद्द
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री राठौर एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री सोलंकी पेंषनरों को शासन की योजनाआंे की जानकारी देने के साथ आवष्यक मार्गदर्षन तथा परामर्ष प्रदान कर उनकी हर संभव मद्द करने के प्रयास कर रहे है, जिसकी पेंषनरों द्वारा सराहना की जा रहीं है। एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि पूरे नवंबर माह में पेंषनरों का बैंकों से फार्म लेने एवं जमा करने का कार्य जारी रहेगा, जिसमें जिला पेंषनर्स एसोएिषन भी अपनी सेवाएं देते हुए पेंषनरों की इस कार्य मंे पूरी मद्द करेगा। यह कार्य झाबुआ शहर के साथ संपूर्ण जिले में एसबीआई की शाखाओं पर चल रहा है।
फोटो 010 -ः झाबुआ के आजाद चैक स्थित एसबीआई की शाखा पर जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के पदाधिकारी पेंषनरांे के फार्म लेने एवं जमा करने में कर रहे विषेष सहयोग।
00000000000000000000000000000000000000000000000

Trending