झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देष पर आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ द्वारा पिछले दिनों दीपावली पर्व के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन कर गौबर और अन्य सामग्रीयों का उपयोग करते हुए तैयार किए गए 1111 दीपकों का गणमान्य अतिथियों के माध्यम से शहर के मंदिरों में व्यवस्थापको एवं निर्धन वर्ग के परिवारों के घर-घर जाकर वितरित किए गए थे। इन दीपकों का नाम ‘‘गौ-मय’’ दीपक रखा गया है। जिनका वितरण कार्य आगामी दिनों में भी जारी है।
इसी क्रम में आरजीएसएस की जिला इकाई झाबुआ के वरिष्ठ मार्गदर्षक राकेष शाह एवं जिलाध्यक्ष राजेष चैहान के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी रितेष शर्मा, सतीष लाखेरी, जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, देवेन्द्र व्यास, महिला इकाई से डाॅ. कंचन चैहान एवं गौ-मय दीपक निर्माण में विषेष सहयोगी सदस्या योगिता पाठक ने 11 नवंबर, बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला कलेक्टर रोहित सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम झाबुआ एमएल मालवीय को यह ‘‘गौ-मय’’ दीपक भेंटकर आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उक्त वरिष्ठ अधिकारियांे को इस दौरान आरजीएसएस द्वारा कोविड के नियमों का पालन करते हुए झाबुआ जिले में भव्य स्तर पर किए गए उक्त कार्यों की जानकारी देने के साथ समय-समय पर गौ-माताओं के लिए की जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी, जिसे जानकर उक्त वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
एसपी एवं एएसपी को भी भेंट किए गौ-मय दीपक
बाद आरजीएसएस के उक्त पदाधिकारियों एवं महिला इकाई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर यहां जिले के पुलिस कप्तान आषुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले को भी गौ-मय दीपक भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गौ-संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर यह दीपक अपने निवास पर आवष्यक रूप से प्रज्जवलित करने का अनुरोध किया गया। उक्त वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के पिछले दिनों किए गए उक्त कार्यों की सराहना की।