झाबुआ

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद योजना

Published

on

जिलेवार चयनित की फल सब्जियां
आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत प्रत्येक जिले के एक उत्पाद को बढ़ावा देकर, व्यापक रूप से प्रचारित किया जायेगा। जिलों में पैदा होने वाली फल-सब्जियों की गे्रडिंग,पैकिंग तथा बेहतर मार्केटिंग के लिए अगले चार साल में 7 हजार 440 करोड़ रूपयें खर्च कर आवश्यक नेटवर्क विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत मध्यप्रदेश में जिलेवार 17 कृषि उत्पादों और तकनीकी रूप से आवश्यक 36 गतिविधियों को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक स्तर पर आवश्यक मार्गदर्शन के लिए तकनीकी विशेषज्ञों, कृषि वैज्ञानिकों तथा वित्तीय एवं व्यापार प्रबंधकों की सेवायें ली जायेगी। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिलेवार चयनित फल-सब्जियों में झाबुआ जिले में टमाटर एवं अलिराजपुर जिले में सफेद मुसली तथा अन्य जिलों के लिए अन्य फसलें शामिल है। इन जिलों में उपयुक्त चयनित फसलों की गे्रडिंग, सोर्टिग तथा आवश्यकता अनुसार राइपनिंग कोल्ड स्टोरेज, पल्पिंग यूनिट सुविधा विकसित की जायेगी।

Trending