झाबुआ

नलों में प्रेशर नहीं होने से रामकृष्ण नगर के रहवासी परेशान…।

Published

on

झाबुआ – शहर में पानी की सप्लाई व्यवस्था बिगड़ने से शहर के रामकृष्ण नगर के रहवासी परेशान हो रहे हैं सीएमओ को मौखिक शिकायत के बाद भी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ और ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक जल प्रदाय व्यवस्था की जा रही है जिससे नलों में पानी में प्रेशर नहीं होने से रहवासीयो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और पानी के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है ।

झाबुआ शहर के कुछ वार्डों में जल प्रदाय व्यवस्था पीएचई विभाग द्वारा और कुछ वार्डों में नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रहा है पीएचई विभाग द्वारा जल प्रदाय व्यवस्था व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है लेकिन शहर के रामकृष्ण नगर में जल प्रदाय व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक जल प्रदाय किया जा रहा है वार्ड वासियों के अनुसार जल प्रदाय के दौरान नलों में पानी का प्रेशर नहीं होने से पानी की काफी दिक्कतें आ रही है समय सीमा में जल प्रदाय होने से और नालों में प्रेशर नहीं होने से घरों में पानी भरना असंभव हो रहा है । कई बार आमजन को मोटर लगाकर पानी भरना पड़ रहा है । कई बार लाइट कटौती के कारण मोटर भी.नहीं लगा पा रहे हैं । जिससे पानी की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे वार्ड वासियों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है । वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि इसकी मौखिक शिकायत नगर पालिका सीएमओ को भी की गई और व्यवस्था में सुधार हेतु निवेदन भी किया गया । लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक जल प्रदाय कर लोगों को मूलभूत सुविधा से वंचित किया जा रहा है । वार्ड वासियों का यह भी कहना है कि यदि जल्द इस व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो उसकी एक लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को भी की जाएगी और ठेकेदार की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा । नगर परिषद का यह दायित्व है कि शहर में आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े और शिकायत आने पर तुरंत निराकरण किया जाए । कया नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान देकर पानी के लिए हो रही जद्दोजहद के लिए कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह ठेकेदार यूं ही मनमानी करता रहेगा और वार्ड वासियों को परेशान करता रहेगा.।

Trending