झाबुआ

अभाविप ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता के रूप में मनाया।

Published

on

सफाई फायटरों का पैर प्रक्षालन कर उन्हें गमछा पहनाकर अंबेडकर की तस्वीर की भेंट।
झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की झाबुआ इकाई ने देष के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को सामाजिक रूप में मनाया। इस निमित्त नगरपालिका परिषद् झाबुआ में कार्यक्रम का आयोजन कर नपा के सफाई फाटयरों का पैर प्रक्षालन कर उन्हें गमछा पहनाकर अंबेडकर की तस्वीर भेंट की गई।
जानकारी देते हुए अभाविप के नगर मंत्री दर्षन कहार ने बताया कि प्रतिवर्ष अभाविप द्वारा डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 6 दिसंबर, रविवार को दोपहर दोपहर 12 बजे नगरपालिका परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर कोरोनाकाल में जमीनी स्तर पर अपनी सराहनीय सेवाएं देने वाले सफाई फायटरों का सम्मान किया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि अभाविप की विभाग प्रमुख श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बाद अभाविप की नगर अध्यक्ष डॉ. कचन चौहान एवं अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं में शैलेन्द्र पंवार, अंजना, अभिषेक सोलंकी, खूषबू पांडे, वैभव जैन, आयुष मिश्रा कुसुम बबेरिया आदि ने सफाई फायटरों का पद पक्षालन करते हुए उन्हें गमछा पहनाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर अभाविप की विभाग प्रमुख सीमा त्रिवेदी ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाष भी डाला। सफाई टीम की ओर से नेतृत्व नपा के सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया ने किया। संचालन नगर मंत्री दर्शन कहार ने किया। इस अवसर पर विषेष रूप से मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेष परमार, मप्र षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी, धुमसिंह सिंगाड़ आदि भी उपस्थित थे।

Trending