झाबुआ

गरिमापूर्ण जीवन के लिये मानव अधिकारों का संरक्षण आवश्यक

Published

on


झाबुआ:- विश्व मानव दिवस 10 दिसम्बर 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के द्वारा स्थानीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय में मानव अधिकार दिवस मनाया गया एवं इस अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान राजेश देवलिया एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अमन सुलिया ने कार्यक्रम में अपर जिला जज श्री देवलिया ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुये मानव अधिकारों की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि गरिमापूर्ण मानवीय जीवन के लिए मानव अधिकारों का संरक्षण आवश्यक है। जिसके अंतर्गत रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के जीवन का अधिकार, स्वतंत्रता, कानून के समक्ष समता, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, प्रताड़ना बेगारी और दासता से संरक्षण का अधिकार निष्पक्ष और शीघ्र सुनवाई का अधिकार, जल, वायु, प्रकाश के सेवन का अधिकार आदि ऐसे मानवीय अधिकार है जिन्हें मानव अधिकारों के रूप में कानून द्वारा संरक्षित किया गया है। संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार भी मानवीय स्वतंत्रता और उसके जीवन के अधिकार के साथ-साथ उपचार सभी प्रकार के कानूनी संरक्षण की गांरण्टी देते है। कोरोना काल में शिक्षा के अधिकार की आवश्यकता आॅनलाईन वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से काफी हद तक पूरी की जा रही है। शिविर में छात्र/छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता एवं लोक अदालत की भी जानकारी दी गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौरव प्रज्ञानन ने बताया कि छात्र/छात्राऐं कोरोना काल में भीड-भाड़ से दूर रहे एवं सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का बराबर प्रयोग करते रहे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में भी मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आॅनलाईन परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स और पैनल लाॅयर्स ने आॅनलाईन जुड़कर भाग लिया पीजी काॅलेज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने काॅलेज के छात्र/छात्राओं को कोरोना काल में मानव अधिकारों के संरक्षण एवं अपने घर पर पठन-पाठन करने की सलाह दी एवं मानव अधिकारों के संरक्षण के लिये आपसी सद्भाव, सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट विद्यालय के कार्यक्रम में समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री एम.एल. फुलपगारे, श्री जयेन्द्र बैरागी एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें। प्रभारी प्राचार्य श्री महेन्द्र खुराना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं व्याख्यता श्री लोकेन्द्र चैहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Trending