झाबुआ- लव जिहाद संबंधी मामले प्रतिदिन मालवा (इंदौर उज्जैन) प्रांत में संज्ञान में निरंतर आ रहे हैं पिछले कुछ समय से विधर्मीयो ओं द्वारा हिंदू बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर षडयंत्र पूर्वक लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है साथ ही नाबालिक लड़कियों को भी लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है जिसे रोकने का प्रयास हिंदू जागरण मंच द्वारा निरंतर किया जा रहा है किंतु इसके पश्चात भी कई बहन बेटियों को लव जिहाद के शिकार से नहीं बचाया जा सका ।.क्योंकि उपरोक्त विषय में अभी तक कोई कानून नहीं है । जिस का दुरुपयोग भी विधर्मीयो द्वारा कई समय से लगातार किया जा रहा है ।.लव जिहाद संबंधित कई घटनाओं की जानकारी नहीं लग पाने के कारण कितनी ही.बहन बेटियों की दुर्दशा – जेसै शारीरिक शोषण ,बलात्कार, हत्या, मानव तस्करी इत्यादी हुई है जिनमें हाल ही में खंडवा की एक बहन को जिंदा जला दिया गया , वही देवास में भी एक बहन को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी गई, इस प्रकार कई उदाहरण हमारे सामने है ।
इस गंभीर विषय पर चिंतन करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने का निर्णय लिया । इस निर्णय का स्वागत करते हुए हिन्दू जागरण मंच जिला झाबुआ ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को ,सासंद गुमानसिंह डामोर को धन्यवाद सन्देश ज्ञापित किया। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के विभाग पदाधिकारी सुशील वाजपेयी, संगठन के जिला पदाधिकारी कालूसिंह निनामा ,कमलेश वर्मा,राजेश सोलंकी,प्रकाश प्रजापत पुंजाजी गणावा,विश्वास शाह, भाजपा युवा नेता मनोज अरोरा तथा हिन्दू जागरण मंच झाबुआ नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंगार उपस्थित थे।