झाबुआ

मोदी के जलजीवन मिशन का लाभ कल्याणपुरा की जनता को मिला

Published

on

झाबुआ /कल्याणपुरा -माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा घोषित जल जीवन मिशन योजनांतर्गत ग्राम की योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश शाशन शिवराज सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है, योजनांतर्गत ग्राम कल्याणपुरा के 3 फलियों में विभाग द्वारा भूजल सर्वेक्षण उपरांत तीन सफल नलकुपो का खनन किया जा चुका है जिसमे पहला N R L M भवन ढेबर रोड दूसरा डामोर फलिया व तीसरा वानियावग के मकना बाबा मंदिर पर सम्पन्न हो चुके है जिस पर मोटरपम्प की स्थापना की जाएगी इन फलियों में पाइप लाइन बिछाकर घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा । रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि कल्याणपुरा में जल्द ही मध्यप्रदेश शासन शिवराज सरकार द्वारा करीब 90 लाख रुपये की राशि को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसके द्वारा जल्द ही योजनाओं का शुभारंभ किया जावेगा ।.शुभारंभ के प्रथम चरण में कल्याणपुरा के तीन फलियों में नलकूप खनन हो चुके है जिसका सुचारू रूप से प्रददत कर दिया जाएगा । इन योजनाओं के माध्यम से ग्राम वासियो को नलजल के माध्यम से घर घर पानी सुचारू रूप से किया जाएगा । मुख्य ग्राम कल्याणपुरा के अंदर जिन फलीयो मोहल्लों एवम वार्डो में पानी की समस्या है वहां पर भी अतिरिक्त पाइप लाइन बिछाकर ग्राम की पेयजल व्यवस्था सुद्रढ़ की जावेगी ।

उक्त नलजल योजना कल्याणपुरा के हैं वार्डो में अभी नही हुई है वहाँ पर भी बहुत जल्द नलकूप खनन करवा कर घर घर नल देने का कार्य किया जाएगा ।.वर्तमान में कल्याणपूरा के तीन स्थानों पर नलकूप खनन सम्पन्न हो चुके हैं ,,

दिनेश जेन ,पीएचई ,झाबुआ।।

Trending