झाबुआ- जल जंगल एवं जीवो के संरक्षण हेतु व हिंदू धर्म का अलख जगह रखने के उद्देश्य को लेकर पूज्य श्री श्री 1008 नर्मदानंद बापजी का कल झाबुआ में प्रवेश हो रहा है । पूजनीय ने अपनी पदयात्रा के दौरान 12 ज्योतिर्लिंगों में से करीब 10 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो चुके है । आपने करीब 12000 किलोमीटर की पदयात्रा की है अपनी आगामी यात्रा को बढ़ाते हुए कल झाबुआ में आपका प्रवेश होगा । शाम 4 बजे काली कल्याण धाम मेघनगर नाके से पैलेस गार्डन झाबुआ तक शोभायात्रा निकाली जाएगी । शाम को 6:00 बजे पैलेस गार्डन पर एक महाआरती का आयोजन भी रखा गया है ।.राष्ट्र धर्म विजय पदयात्रा समिति झाबुआ और रोटरी क्लब मेन अध्यक्ष मनोज अरोरा ने आमजनों से अपील की है सभी गुरु भक्त व सामाजिक संगठन प्रतिनिधि यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेवे । साथ ही पूजनीय की इस शोभायात्रा के सहभागी बने ।