झाबुआ

आओ सब सेहत बनाये सब मिलकर सायकल चलायें….

Published

on

झाबुआ,- । शारीरिक गतिविधि,खेलकूद को नागरिकों के दैनिक जीवन का एक अंग बनाने के लिए एवं सभी नागरिकों में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा फिट इण्डिया कैम्पेनिंग दिसम्बर 2020 – ’’फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज’’ के अन्तर्गत फिट इण्डिया सायक्लोथान का शुभारंभ मंगलवार को कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर कलेक्टर कार्यालय से किया गया। फिट इण्डिया सायक्लोथान कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर पुलिस लाईन, राजगढ नाका, गोपाल कालोनी, भण्डारी पेट्रोल पम्प, ट्ंटया मामा चैराहा, काॅलेज मार्ग, राजवाडा चैक, बुनियादी शाला, उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान झाबुआ पर सम्पन्न हुई। फिट इंण्डिया सायक्लोथोन में लगभग 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया । ’’फिट इण्डिया सायक्लोथान 2020’’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को फिट इण्डिया की ओर से ई- सर्टिफिकेट प्रदान किया जावेगा यह जानकारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय सलाम ने दी ।

सायक्लोथोन का मुख्य आकर्षण जिला कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता रहें, अधिकारीद्वय के द्वारा सायक्लोथोन में स्वयं सायकिल चलाकर सभी युवाओं,खिलाडियांे का उत्साहवर्धन किया एवं फिटनेस का डोज-आधा घण्टा रोज के तहत सभी को फिट रहने का संदेश दिया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा उपस्थित युवाओ, खिलाडियों एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहियें, फिट इण्डिया कैम्पेनिंग 2020 अन्तर्गत यह बहुत अच्छी पहल हैं, जिले में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये ।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती, नायक तहसीलदार हर्षल बहरानी, कोषालय अधिकारी श्री मनोज सोलंकी, कुलदीप धबाई, नरेश पुरोहित, योगेश गुप्ता, अवलोक शर्मा, जयन्तीलाल परमार, जेवेन्द्र बोराडे, सूर्य प्रताप सिंह, कमल सोलंकी, राहुल चैहान, बादल पाण्डे, विजय बारिया, विजय गामड, भमरू मेडा फुलसिंह मुजाल्दे, दूले सिंह यातायात पुलिस झाबुआ एवं पैरामैडिकल स्टाफ आदि का सहयोग रहा।

Trending