झाबुआ- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देशानुसार , 6 जनवरी मंगलवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाॅक झाबुआ की कार्यकारिणी का गठन श्री दिनेश बिलवाल की अध्यक्षता मे किया गया । झाबुआ ब्लाॅक के 11 संकुल से शिक्षक/शिक्षिकाए उपस्थित हुए तथा सर्वप्रथम ब्लाॅक के सभी शिक्षको की समस्याएं सुनी गई एवं संगठन के विस्तार हेतु आम अध्यापको से सुझाव मांगे गये। प्रान्तीय संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया के जिले से आए सभी शिक्षको का अभिवादन किया । साथ ही संगठन द्वारा किये गये कार्यो की उपलब्धि बताई व संगठन को मजबूत बनाने की बात पर जोर दिया गया। श्री बारिया जी ने संगठन को ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए. जरूरी बातें बताई । जिला अध्यक्ष दिवानसिंह भूरिया ने पुरानी पेंशन का, अन्तर कर शिक्षको को बताया कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है और इसे हम लेकर रहेंगे। आगामी ओ.पी.एस. के लिए संगठन को मजबूत करने एवं संकुल स्तर तक कार्यकारिणी गठित करने हेतु संबोधित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित 6 ब्लाॅक के अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। थांदला ब्लाॅक अध्यक्ष मीठूसिंह गठावा, मेघनगर ब्लाॅक अध्यक्ष बजरंग नलवाया, पेटलावद से धनराज भूरिया, राणापुर से कांतिलाल मेडा एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश बामनिया, जिला संयोजक रमेश जी भूरिया, मिडिया प्रभारी कमलसिंह भाबर, जिला संगठन मंत्री दिलीप डामोर, सम्भागीय मंत्री बहादूर सिंह वसुनिया, जिला उपाध्यक्ष मंगलसिंह मोहनिया एवं जिले से पधारे समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। नवीन कार्यकारिणी:- अध्यक्ष ः- श्री दिनेश बिलवाल उपाध्यक्ष ः- श्री विनोद खतेडिया उपाध्यक्ष ः- श्री जेमाल मेडा उपाध्यक्ष ः- श्री दिनेश राठौड उपाध्यक्ष ः- श्रीमती नीतू कटारा उपाध्यक्ष ः- श्रीमती माया वास्केल सचिव ः- श्री कन्नु बारिया सह-सचिव ः- राजेन्द्र चैहार सह-सचिव ः- श्री भारत भूरिया सह-सचिव ः- श्री बाबूसिह भूरिया सह-सचिव ः- श्री दिनदयाल डामोर संगठन मंत्री ः- श्री कैलाश बिलवाल कमलसिंह भाबर सह-संगठन मंत्री ः- श्री राजेश हटिला मीडिया प्रभारी सह-संगठन मंत्री ः- श्री रमण परमार, सह-संगठन मंत्री ः- संजय डामोर कोषाध्यक्ष ः- श्री चन्दन भाबर सह-कोषाध्यक्ष ः- श्री नारायणसिंह भीडे प्रवक्ता ः- श्री शंकर लाल परमार प्रवक्ता ः- श्रीमती कुसुम अजनार