झाबुआ, सहायक संचालक उद्यान ने अवगत कराया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) के तहत एक जिला एक उत्पाद अनुसार जिले में ओडीओपी अंतर्गत टमाटर फसल की प्रोसेसिंग के लिए 5 इकाईयां स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) अंतर्गत व्यक्तिगत उद्यमी, स्वयं सहायता समूह एवं एफपीओ को लाभ दिया जावेगा। उक्त योजना में लागत का 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान राशि बैंक ऋण स्वीकृत होने पर देय है। लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिए।