झाबुआ

आओ पता लगाए-एमपीईबी में वह कौन सोलंकी है जो नवीन मीटर कनेक्शन के लिए राशि 5000-8000 की मांग कर रहा हैं…?

Published

on

झाबुआ – मुख्यमंत्री चाहे लाख कोशिश कर रहे भ्रष्टाचार को मिटाने की, लेकिन फिर भी कुछ दलाल, विभाग और जनता के बीच मध्यस्थता कर भ्रष्टाचार को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जैसा कि झाबुआ के परिवहन कार्यालय में आए दिन देखने को मिल रहा है और अब एमपीईबी में भी। जितनी सखती भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है उतनी ही राशि की डिमांड बढ़ती जा रहे हैं जिससे जनता भयभीत है ।

ऐसा ही शहर के मध्य क्षेत्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में भी हो रहा है जहां पर नवीन मीटर कनेक्शन के लिए महीनों से आवेदक परेशान हो रहे हैं कई आवेदक नवीन मीटर कनेक्शन के लिए वर्ष भर से विभाग के चक्कर लगा रहे हैं । एक आवेदक ने तो इसकी शिकायत भी की,जांच भी हुई, लेकिन आज दिनांक तक उसका नवीन मीटर नहीं लग पाया.। एक अन्य आवेदक ने करीब 3 से 4 माह पूर्व नवीन मीटर कनेक्शन हेतु आवेदन दिया था । कई बार विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी कनेक्शन नहीं हो पाया था । हर बार आश्वासन देकर आवेदक को विभाग के चक्कर लगवाए जा रहे थे । नवीन मीटर नही लगने पर कारण जानने का प्रयास किया तो आवेदको ने बताया कि कर्मचारियों का कहना है कि यदि 1 मीटर आपके घर पर लगा है तो दूसरा कनेक्शन नहीं दिया जा सकता । जबकि ऐसा कोई भी नियम नहीं है । लेकिन इसके बाद दलाल सोलंकी ने नवीन मीटर कनेक्शन लगाने के लिए आवेदक से ₹5000 की राशि की मांग की और जैसे ही यह राशि सोलंकी जी के पास पहुंची, अगले ही दिन नवीन मीटर ,आवेदक के घर पर लग गया था । इसके अलावा एक और आवेदक ने बताया कि करीब ₹8000 लेकर नवीन लाइट कनेक्शन लगाया गया ।जो इस बात को दर्शाता है कि भ्रष्टाचार में शक्ति है इसके अलावा और भी कई आवेदन इस विभाग में नवीन मीटर कनेक्शन के पेंडिंग पड़े हैं । आओ पता लगाएं – वह कौन सोलंकी है जो नवीन लाइट कनेक्शन के लिए आवेदकों से 5000 से ₹8000 की राशि की मांग कर रहा है और राशि नहीं देने पर आवेदन को पेंडिंग लिस्ट में डाल देता है ।आओ पता लगाए – नवीन मीटर कनेक्शन के लिए सोलंकी को किस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है ….?यह भी पता लगाएं- कि सोलंकी द्वारा वसूली जा रही राशि किन किन कर्मचारियों में बटती है ।

Trending