झाबुआ – 32 वा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ,जन जागरण करने के उद्देश्य को लेकर पुलिस विभाग द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया । वाहन रैली सुबह करीब 10:00 बजे स्थानीय ट्रैफिक गार्डन के बाहर से प्रारंभ हुई । पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया। रैली के सबसे आगे वाहन ,जो यातायात नियमों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी देते चल रहा व बाद पुलिस स्टाफ दोपहिया वाहनों की श्रृंखला के साथ । वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई, यातायात नियमों के पालन करने का संदेश देते हुए पुनः ट्रैफिक गार्डन पर समाप्त हुई ।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 32 वा सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 1 माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा । जो ट्रैफिक माह के नाम से भी जाना जाएगा । पुलिस अधीक्षक ने झाबुआ शहर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि आप यातायात नियमों का पालन करें । यदि आप यातायात नियमों का पालन करते हैं तो आपकी जिंदगी आप स्वयं ही बचा सकते हैं आप यदि दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे है तो आप हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । वाहन चलाते समय कभी दुर्घटना भी होती है तो हेलमेट ,आपके सुरक्षा कवच के रुप मे आपकी जान बचायेगा। इसके अलावा वाहन चलाते समय शराब आदि का सेवन ना करें । साथ ही साथ ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें । इस अभियान के माध्यम से शहरवासियों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया जाएगा । वाहन रैली में झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गडरिया ,यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे, लोकेंद्र खेड़े , आदि पुलिस विभाग के कर्मचारी सम्मिलित थे ।
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें व यातायात नियमों का पालन भी करें।