झाबुआ

आचार्य श्री महाश्रमण जी अहिंसा यात्रा लेकर झाबुआ जिले में, जून माह में…..

Published

on

झाबुआ- तेरापंथ धर्म संघ के गुरुदेव , राष्ट्रीय संत आचार्य श्री महाश्रमण जी अहिंसा यात्रा लेकर जून माह मे ,झाबुआ जिले में पधार रहे हैं जिले के पेटलावद तहसील के विभिन्न गांवों से होकर निकलेगी अहिंसा यात्रा । जानकारी अनुसार गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण 28 मई तक उज्जैन , उसके बाद 1 जून को बड़नगर ,3 जून को बदनावर ,राजोद, धतुरिया होते हुए 8 जून को झकनावदा में प्रवेश करेंगे । 10 जून को रायपुरिया में प्रवेश करेंगे । जिले के पेटलावद में 11 से 13 जून तक 3 दिन का प्रवास रहेगा । उसके बाद बामनिया ,करवड होते हुए 22 जून को रतलाम में प्रवेश करेंगे। करीब 17 वर्षों बाद एक बार फिर आचार्य जी के दर्शन करने का सौभाग्य मिलने जा रहा है.पहले 2004 में युवाचार्य पद पर रहते हुए पधारे थे । जैसे ही उनके यात्रा की सारणी घोषित हुई ,वैसे ही तेरापंथ समाज व जैन समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई । जिले के तेरापंथ समाज के श्रावक श्राविकाओ में गुरुदेव के आगमन को लेकर काफी उत्साह है व खुशी है तथा अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं जिले में राष्ट्रीय संत का आगमन हो रहा है ।

Trending