झाबुआ-32 व सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात विभाग ने प्रथम दिन हेलमेट वाहन रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया । वही यातायात विभाग ने दूसरे दिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी । जानकारी देते हुए यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सडक सुरक्षा माह के दूसरे दिन ,शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे जैसे ट्रैफिक गार्डन ,भंडारी पंप चौराहा, मेघनगर नाक आदि स्थानों पर वाहनों को रोककर जेसै ट्रैक्टर -ट्रॉली ,ऑटो ,लोडिंग वाहन आदि वाहनों के पिछले हिस्से में रिफ्लेक्टर लगाकर ,वाहन चालकों क़ो यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी । रिफ्लेक्टर लगाने का उद्देश्य है कि रात के समय वाहनों की लाइट पडने पर वाहन आसानी से नजर आते हैं जिससे ओवरटेक करते समय सावधानी रखी जा सकती है व कई बार वाहन अंधेरे में नजर नहीं आते हैं लेकिन जैसे ही रिफ्लेक्टर पर लाइट पड़ती है आसानी हो जाती है । यातायात प्रभारी ने यह भी बताया कि करीब 53 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली ,लोडिंग वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर नियमों की समझाईश देकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया । इस संपूर्ण कार्रवाई में यातायात प्रभारी विजेंद्र सिंह मुजाल्दे के अलावा सहायक उपनिरीक्षक लोकेंद्र खेड़े, सब इंस्पेक्टर राम सिंह मालवीय ,प्रधान आरक्षक रामलाल ,आरक्षक दिनेश, संतोष ,संजय व चालक मुकेश उपस्थित थे ।